गरीब का जला आशियाना,गृहस्थी का समान समेत नगदी जलकर हुई खाक

Share

परिवार का एक मात्र सहारा मडहा जलकर खाक, खुले में रहने को मजबूर

केराकत जौनपुर।

केराकत कोतवाली अंतर्गत छितौना गांव में शनिवार की भोर में शॉर्ट सर्किट होने से मडहे में आग लग गई मडहे में रखा गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी जलकर खाक हो गई।गौरतलब मुरेश बनवासी पुत्र पतई बनवासी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था रोज की भांति खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गये। शनिवार की भोर में मडहे के ऊपर से गई तार से अचानक शार्ट सर्किट होने लगा शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियो से मडहे में आग लग गई आग लगने की भनक होते ही सपरिवार मडहे से बाहर निकल कर जब तक सामान व नगदी निकालने का प्रयास करते कि आग विकराल रूप धारण कर लिया जिससे रखा गृहस्थी का सामान समेत बीस हजार रुपया जलकर खाक हो गया।पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधानपति फौजी सुभाष यादव केराकत प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष के यहां मजदूरी करते थे काफी दिनो की मजदूरी बाकी थी शुक्रवार की शाम सभी मजदूरो की मजदूरी जो बीस हजार रुपया बनता था मुझे देकर चले गए और कहे कि सुबह होते ही सबकी मजदूरी दे देना जो जलकर खाक हो गई।बता दे कि पीड़ित दो लडका व एक लड़की के साथ एक मात्र सहारा मडहे में जीवन यापन करता था अब पीड़ित के सामने रहने को लेकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

About Author