मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में संस्थापक स्वर्गीय छविनाथ सिंह की 78 वी जयंती पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

Share


आज मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में संस्थापक स्वर्गीय छविनाथ सिंह की 78 वी जयंती पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ माननीय दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व माननीय गिरीश चंद्र यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश सिंह एवं निदेशक श्री सुर्यान्श प्रकाश सिंह ने मंत्री द्वय का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने विद्यालय के शिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की आज इस विद्यालय से पढ़कर अनेकों छात्र देश दुनिया के प्रख्यात एवं नामचीन मेडिकल संस्थानों में पहुंच कर समाज की सेवा कर रहे हैं यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्व डॉक्टर छविनाथ सिंह जी के समाज के ग्रामीण अंचल में बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ प्रदान करने के संकल्पों को आज यह विद्यालय इस शिविर के माध्यम से पूरा करने का बहुत ही अनुकरणीय प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य शिविर में कुल 16 चिकित्सीय विभागों के पंडाल में लगभग 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने निशुल्क सेवा किया। शिविर में लगभग ढाई हजार मरीजों ने पहुंचकर निशुल्क परामर्श एवं दवाई का लाभ उठाया। शिविर में आए मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश सेठ, बीएचयू हॉस्पिटल वाराणसी के न्यूरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वरुण सिंह, एम्स नई दिल्ली के मनोचिकित्सक डॉक्टर अनुरंजन विश्वकर्मा, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयेश सिंह, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्पृहा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैली निगम, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अवनीश सिंह व डॉक्टर आयुष पटेल, बीएचयू हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी शुक्ला, बीएचयू हॉस्पिटल आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ओपी सिंह, मुख एवं दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ ए एन कौशिक, डॉ प्रभात सिंह, डॉक्टर अचिंत सिंह आदि डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। सभी डॉक्टरों का मंत्री द्वय व विद्यालय परिवार ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, डॉक्टर आरके पटेल विधायक मड़ियाहूं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About Author