डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित

Share

जौनपुर

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील परिसर स्थित निर्माणाधीन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 65 प्रार्थना पत्र दिए गए। 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सर्वाधिक भूमि विवाद के मामले रहे वहीं जनहित से जुड़े मामलों को लेकर चेयरमैन प्रदीप जायसवाल व सभासद पांच सुत्रीय ने पत्रक देकर आवास की दूसरी किस्त, विधवा, बृद्धा, विकलांग पेंशन, आयुष्मान योजना में अंत्योदय कार्ड के जांच की मांग, नगर के मेनरोड में जाम की समस्या, प्लास्टिक प्रतिबंधित उत्पादन व थोक विक्रेता के रोक थाम व्यवस्था को लेकर पत्रक दिया।वही क्षेत्र के घूरीपुर गांव निवासी विकलांग गौरीशंकर तिवारी पुत्र छैलबिहारी तिवारी ने पत्रक देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के मिले आवास योजना का मूल धन न मिलने पर समाधान दिवस पर दसनो बार पत्रक दिया। लेकिन अभी तकआवास का मूलधन न मिलने से वंचित है ,

समाधान दिवस केअवसर पर सिएमओ लक्ष्मी सिंह, डीएफओ प्रवीण खरे, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, सूचना अधिकारी मनोकामना राय, उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार व तहसीलदार महेन्द्र प्रताप , क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, चिकित्साधीक्षक डाॅ. रफीक फारुकी, आरआई नगर पालिका सुरेंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या आदि मौजूद रहे।

About Author