पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
जौनपुर। यूटेक पेंशन बहाली मंच शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आज पुरानी पेंशन बहाली वह निजीकरण के विरोध में तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर के मुख्य द्वार से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो कि जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में भारत सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से शिक्षक कर्मचारियों व अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानी पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को लागू करने का विरोध किया गया है। यूटेक पेंशन बहाली मंच ने मोटरसाइकिल रैली द्वारा पुरानी पेंशन को बहाल करने व निजीकरण को समाप्त करने की मांग की गई।