September 19, 2024

लाइन बाजार पुलिस 01 शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 कट्टा 12 बोर बरामद।

Share



जौनपुर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो व वारन्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,श्री जितेन्द्र कुमार दूबे क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना लाइनबाजार चौराहे के पास अवैध कट्टा लेकर खङा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराहियान को अवगत कराते हुए लाइनबाजार चौराहे पर पहुँचा तो मुखबीर खास कुछ दूर पहले ही इशारा कर भलायी बुराई का वास्ता बताकर हट बढ़ गया। इस पर मैं एवं हमराही कर्मचारीगण द्वारा एकबारगी दविश देकर घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम शाहरुख अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी सैफपुर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया । विश्वास हो जाने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान मा0 उच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरश: पालन किया गया । अभियुक्त शाहरूख उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है तथा अभियुक्त शाहरूख उपरोक्त थाना सरायख्वाजा का 91 – A हिस्ट्रीशीटर भी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1-शाहरुख अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
बरामदगी-
1.एक कट्टा 12 बोर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अं0सं0 295/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 67/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 168/20 धारा 41/411/413 आईपीसी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
4.मु0अ0सं0 135/15 धारा 394/506/411 आईपीसी थाना दीदारगंज आजमगढ़।
5.मु0अ0सं0 152/15 धारा 392/411 आईपीसी थाना दीदारगंज आजमगढ़।
6.मु0अ0सं0 153/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दीदारगंज आजमगढ़।
7.मु0अ0सं0 116/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना दीदारगंज आजमगढ़।
8.मु0अ0सं0 22/19 धारा 3(1) उ0प्र गुण्डा अधि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
9.मु0अ0सं0 272/19 धारा 394/411 आईपीसी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
10.मु0अ0सं0 287/19 धारा 411/41/467/468/471 आईपीसी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
11.मु0अ0सं0 289/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, थाना- लाइनबाजार, जनपद जौनपुर ।
2.का0 सुधीर कुमार, का0 आनन्द कुमार,का0 नितेश कुमार , थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

About Author