December 23, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील सदर के ग्राम बक्शा में पहुँच कर क्रॉप कटिंग का निरीक्षण

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तहसील सदर के ग्राम बक्शा में पहुँच कर क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने लेखपाल धीरेंद्र व कृषक विनोद से पूछताछ की कि यहां सिंचाई का साधन क्या है, पैदावार कितना होता है, बीज कहां से लिया जाता है, बीज का मूल्य प्रति किलोग्राम कितना है, धान की किस्म कौन सी है, प्रति क्विंटल कितने में बिकता है । जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग प्रयोग के ऑकड़ों की गणना सही तरीके से किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर , कानूनगो संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

About Author