December 23, 2024

पुल की टूटी रेलिंग से नीचे गिरी बाइक, बाल बाल बचे ग्राम प्रधान

Share

ग्राम प्रधान की बाइक शाही पुल से नीचे नदी में गिरी, पुल की रेलिंग टूटी होने के कारण हुई घटना।
जौनपुर। विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के ग्राम महिमापुर के ग्राम प्रधान की बाइक शाही पुल से नीचे नदी में गिर गई। काफी मशक्कत के बाद बाइक को किसी तरह नदी से बाहर निकाला गया हालांकि चालक घटना में बाल-बाल बच गया वह पुल की टूटी रेलिंग में फंस गया और नीचे नदी में नहीं जा पाया।

ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिंटू की बाइक जलालपुर कस्बा निवासी एक युवक मांग कर ले गया था और वह घर वापस आ रहा था जैसे ही वह पुल पर चढ़ा कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई पुल की रेलिंग टूटने के कारण बाइक नीचे नदी में चली गई पुल की रेलिंग में फंसकर वह ऊपर ही रह गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि शाही पुल की रेलिंग कई वर्षों से टूटी हुई है जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती है परंतु इसे ठीक कराने का जिम्मा ना ही विधायक उठाना चाहते हैं ना ही सांसद, लगता है कि पुरातत्व विभाग ने भी अब इस पुल का देखभाल करना बंद कर दिया है।

About Author