August 28, 2025

दिल का दौरा पड़ने से पत्रकार का निधन जिले में शोक की लहर

Share

बरसठी के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह के निधन पर उनके गांव चतुर्भुजपुर पहुंचकर अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर ने उनके पार्थिव शरीर पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

डा पांडेय ने राकेश सिंह के निधन को कलम स्थानीय कलम के सिपाहियों की कड़ी का टूटना बताते हुये कहा की पोर्टल मीडिया की एक आवाज सदा के लिये खामोश हो गयी।
डा पांडेय के साथ पूर्व प्रमुख देवेंद्र बहादुर सिंह,सेवादल जिला अध्यक्ष तालुकदार दुबे,किसान के प्रदेश महासचिव महेंद्र बेनबंसी,सत्यप्रकाश दुबे आदि कांग्रेस नेताओं ने समाजसेवी अन्ना जज सिंह के अपना गहरी संवेदना व्यक्त किया

About Author