सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट में वायरल माँ दुर्गा को गाली देने वाले अभियुक्त को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय द्वारा मय हमराह के थाना मछलीशहर जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 251/21 धारा 153A, 295A IPC व 67 IT Act में नामित अभियुक्त सत्यनारायण मौर्य पुत्र स्व0 सीताराम मौर्या निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर, जौनपुर की उमराना मोड़ के पास से मुखबिरी सूचना पर आज सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है -
गिरफ्तार अभियुक्त –
- सत्यनारायण मौर्या पुत्र स्व0 सीताराम मौर्या निवासी कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 51 वर्ष
घटना का संक्षिप्त विवरणः सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट जिसमें एक व्यक्ति दुर्गा माता , नवरात्रि त्यौहार पर अभद्र, अमर्यादित टिप्पणी किया , जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा की तहरीर पर मु0अ0सं0 251/21 धारा 153A IPC, 295A IPC व 67 IT Act बनाम सत्यनारायण मौर्य निवासी कृपाशंकर नगर कस्बा व थाना मछलीशहर,जौनपुर पंजीकृत होकर विवेचना नियमानुसार प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रारम्भ की गयी । दौरान विवेचना जनता के लोगों में उक्त वायरल पोस्ट को लेकर भारी आक्रोश तथा तनाव था । अभियुक्त उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31.10.2021 की सुबह उमराना मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- - प्र0नि0 श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- कां0 संदीप यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
- कां0 शैलेश यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।