December 23, 2024

साइकिल से पटाखा लेने गए मासूम की 14 घण्टे बाद शव बरामद

Share

जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लगभग 14 घंटे बाद मलबे में से 10 साल के मासूम लड़के आकिब का भी शव बरामद किया गया है। परिजनों के अनुसार आकिब वहां पटाखा खरीदने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जहां पटाखा विस्फोट हुआ था वहां से आकिब की साइकिल बरामद हुई थी। सुबह जब मलबों को हटाया गया तो वहां पर आकिब का शव मिला। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है।

आकिब के पिता के अनुसार जब देर शाम वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कराई। उसकी साइकिल पटाखा विस्फोट घटनास्थल के पास से मिली थी। परिजनों को आशंका थी कि वह विस्फोट की चपेट में तो नहीं आ गया। सुबह जब मांगों को हटाया गया तो वहां से आकिब का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

About Author