December 23, 2024

पटाखा ब्लास्ट में 6 लोग घायल कई मकान हुआ क्षतिग्रस्त

Share

यूपी के जौनपुर में मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया टोला पाहि मोहल्ले में देर शाम एक के बाद एक हुए विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया. मोहल्ले में ही अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारण से आग लगने से विस्फोट हुआ. दो मंजिला मकान में विस्फोट होने से 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. विस्फोट के कारण मलबे में दबे लोगों को निकाल कर उपचार कर लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस मकान में पटाखा बनाने का काम हो रहा था उसके मलबे में घायल दबे हुए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. किसी तरह से मलबे से घायलों को निकाला गया. घायलों की पहचान मुस्ताक पुत्र बाबू मियां 50, कल्लू पुत्र मुस्ताक20, सोनू पुत्र मुस्ताक 25, गुड़िया पत्नी सोनू 24 तथा सोनू के दो बच्चे घायल हुए हैं.इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

About Author