December 23, 2024

लूट की नियत से बदमाशों ने पीछा कर युवक से मोबाइल छीनकर हुये फरार

Share


जौनपुर बक्शा जिला मुख्यालय से रात करीब दस बजे वापस आरहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल की छिनैती कर फरार हो गए संयोग था कि घटना के समय कुछ बाइक सवार व मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर वाले पहुच गए और औऱ युवक के साथ बड़ी घटना होने से बच गई।मछली शहर कोतवाली के जनौरा गांव निवासी विवेक सिंह जिला मुख्यालय से मंगलवार की रात करीब दस बजे घर वापस लौट रहे थे कि उटरुकला गांव के पास से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गाड़ी का पीछा कर गढ़ाबाघराय गांव के नार की पुलिया केपास ओवर टेक कर धमकी के साथ गाड़ी रोक कर जेब चेक करने लगे तभी मिट्टी की ढुलाई कर ट्रैक्टर व कुछ बाइक आती नजर आई कि बदमासो ने विवेक की मोबाइल छीन कर फरार हो गए । राहगीरों की मोबाइल से घटना की जानकारी विवेक ने पुलिस व रिस्तेदारों को दी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा ने मामले की जानकारी ले छानबीन शुरू कर दी।

About Author