लूट की नियत से बदमाशों ने पीछा कर युवक से मोबाइल छीनकर हुये फरार
जौनपुर बक्शा जिला मुख्यालय से रात करीब दस बजे वापस आरहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल की छिनैती कर फरार हो गए संयोग था कि घटना के समय कुछ बाइक सवार व मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर वाले पहुच गए और औऱ युवक के साथ बड़ी घटना होने से बच गई।मछली शहर कोतवाली के जनौरा गांव निवासी विवेक सिंह जिला मुख्यालय से मंगलवार की रात करीब दस बजे घर वापस लौट रहे थे कि उटरुकला गांव के पास से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गाड़ी का पीछा कर गढ़ाबाघराय गांव के नार की पुलिया केपास ओवर टेक कर धमकी के साथ गाड़ी रोक कर जेब चेक करने लगे तभी मिट्टी की ढुलाई कर ट्रैक्टर व कुछ बाइक आती नजर आई कि बदमासो ने विवेक की मोबाइल छीन कर फरार हो गए । राहगीरों की मोबाइल से घटना की जानकारी विवेक ने पुलिस व रिस्तेदारों को दी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा ने मामले की जानकारी ले छानबीन शुरू कर दी।