December 23, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि विश्व में जलवायु परिवर्तन वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है जिसके कारण कई प्रकार के पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं अतः हम सभी का यह दायित्व है कि वृक्षारोपण करने में महत्वपूर्ण योगदान दें ,जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या का समाधान हो सके। जिलाधिकारी द्वारा डी.एफ.ओ. को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्ष जो वृक्षारोपण कराया गया है उसका सत्यापन अवश्य करा लें और जो पौधे रोपित किए गए थे ,उनका रख-रखाव और संरक्षण पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, ए. आर .सहकारिता अनिल कुमार पांडेय, नगर पालिका परिषद सदर से दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा शिक्षा अधिकारी राजकुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग विकास गुप्ता उपस्थित रहे।

About Author