जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में थोक/ फुटकर लाइसेंसियो के अनुपालन के संदर्भ में बैठक
जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में थोक/ फुटकर लाइसेंसियो के अनुपालन के संदर्भ में बैठक की गई । बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थोक फुटकर लाइसेंसियो द्वारा निर्धारित प्रारूप का सहज दृश्य साइन बोर्ड अद्यतन सूचनाओं के साथ दुकानों पर लगाए जाएं और प्रत्येक दुकान में केवल एक प्रवेश द्वार हो, सीसीटीवी कैमरे संचालित अवस्था में लगे हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान निश्चित समय पर खुले और बंद हो तथा किसी भी दशा में ओवररेट न किया जाए। राजमार्ग पर स्थित अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त हो तो इसकी सूचना तुरंत उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अपनी दुकान का लाइसेंस नियमानुसार प्रक्रिया द्वारा निवेश मित्र पोर्टल से निर्गत कर ले। जिससे किसी समस्या का सामना न करना पड़े।