तीन भट्टा संचालकों सहित 25 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज:
जौनपुर
मछलीशहर।ऊर्जा प्रबन्धन के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मछलीशहर एस डी ओ अमर सिंह पटेल एवं जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम के द्वारा मछलीशहर अंतर्गत ग्राम तरसांव, हिसामुद्दीनपुर, सरायभोगी,मंदहा, मुस्तफाबाद एवं निकामुद्दीनपुर में बिजली चोरी करने वाले तीन भट्टा संचालकों सहित कुल 25 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।उपरोक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन मिश्री लाल, सुरजीत, तहसीलदार, विजय, राजेन्द्र, राकेश आदि शामिल रहे ।