आईजी रेंज वाराणसी महोदय ने किया थाना जफराबाद का वार्षिक निरीक्षण-

Share

आईजी रेंज वाराणसी महोदय ने किया थाना जफराबाद का वार्षिक निरीक्षण-
के सत्य नरायण पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा आज दिनांक 07.06.2022 को थाना जफराबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर वार्ता किया गया व उनके समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उनको वर्दी साफा व पहचान पत्र वितरित किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, निर्माणाधीन भवन/ बैरक, थाना कार्यालय का मुआइना कर अभिलेखों को चेक किया गया। हेल्प डेस्क के रजिस्टर को चेक किया गया एवं शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर उनकी समस्या व निदान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा थानाध्यक्ष जफराबाद को निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। तत्पश्चात ग्राम चौकीदारों से उनके गांव की सूचनाओं व बीट पुलिस के सम्बन्ध में पुछा गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें। थाना की पुलिस की कार्य प्रणाली भी उच्चकोटि की पायी गयी। उक्त थाना की कार्यप्रणाली की पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा सराहना/काफी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार दूबे, व थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी के साथ थाने के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।

About Author