सड़क सुरक्षा समिति/विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क सुरक्षा समिति/विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं की गहनापूर्वक चर्चा हुई और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कार्य पूर्ण न किये जाने वाले सम्बन्धित विभागों को कडी चेतावनी देते हुए अगले बैठक तक समस्त कार्य कराकर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद में समस्त ब्लैक स्पाॅटों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देर्शित किया गया।
उक्त बैठक में विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय खुलने तक समस्त विद्यालयी वाहनों का मानक के अनुरूप ठीक कराकर ही वाहन का संचालन किया जाय।
उक्त बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, एस0पी0 सिटी डाॅ संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, ए0आर0टी0ओ0 एस0पी0 सिंह, ए0आर0एम0 बी0के0 श्रीवास्तव, आर0आई0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला एक्सियन पी0डब्लू डी0 जैनू राम इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे।