किशोरियों को दी जायेगी माहवारी स्वच्छता की जानकारी

Share

ग्लोबल मेंस्ट्रुअल डे 

-नि:शुल्क वितरित की जायेगी सैनेटरी पैड और आयरन की गोली 

-आरबीएसके टीम व एएनएम के जरिये ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर होगा आयोजन

जौनपुर, 28/05/2022।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक के आदेश पर प्रदेश में किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस बार 28 मई को अंतरराष्ट्रीय मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे का आयोजन मिशन शक्ति के तहत किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह न दी।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता का प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके तहत 10 से 19 वर्ष की किशोरियों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में “किशोरी सुरक्षा योजना” क्रियान्वित की जाती है। इसके तहत जिले के नगर समेत सभी 22 ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सा प्रभारियों के नेतृत्व में किशोरियों को माहवारी स्वच्छता की जानकारी देने के साथ सैनेटरी पैड एवं आयरन की गोली नि:शुल्क बांटी जाती है।

    एसीएमओ डॉ राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी स्कूलों (अपर प्राइमरी से इण्टरमीडिएट तक), आंगनबाड़ी केंद्रों में चिह्नित किशोरियों को शासन की मंशा के अनुरूप नि:शुल्क सैनेटरी पैड वितरित किया जाता है। साथ ही उन्हें माहवारी के समय स्वच्छता के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जागरूक किया जाता है। मिशन निदेशक के आदेशानुसार जनपद में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग एवं समन्वय से जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर ग्लोबल मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे पर इस बार मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के डीईआईसी मैनेजर अमित गौड़ ने बताया कि पूर्व में सभी कार्यक्रम दिवसों में किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत किशोरियों को सैनेटरी पैड एवं आयरन की गोली बांटी जाती रही है। किशोरियों में जागरूकता के लिए सरकार के 100 दिन के लक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत ग्लोबल मेंस्ट्रुअल हाईजीन डे का आयोजन होगा। यह आयोजन नगर समेत जिले के सभी ब्लाकों पर स्थित विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरबीएसके टीम व एएनएम के जरिये ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर किया जायेगा। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की ओर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जागरूकता केकार्यक्रम आयोजित करने के साथ किशोरियों में सैनेटरी पैड और आयरन की गोली का नि:शुल्क वितरण भी किया जायेगा। 

About Author