नवागत बीईओ बक्शा राजेश सिंह का स्वागत करते हुए अटेवा के जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव ।

Share

नवागत बीईओ बक्शा राजेश सिंह का स्वागत करते हुए अटेवा के जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव ।
जौनपुर ।आज बीआरसी बक्शा के कार्यालय पर नवागत खण्डशिक्षा अधिकारी का अटेवा के जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र यादव ने अपने पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवागत खण्डशिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से उनकी समस्याओं को अपनी पहली प्राथमिकता बताई ।उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षा भी की सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुँचकर सरकार की मंशा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।स्वागत करने में लालसहब यादव , कृष्ण कुमार मौर्य, मैन बहादुर यादव ,लालचंद यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author