दो करोड की अवैध अग्रेजी शराब दो कन्टेनर बरामद

हिमाचल से रांची झारखण्ड जा रही थी अवैध शराब ,अन्तर प्रान्तीय शराब तस्कर सहित दो हिरासत में ।
एसटीएफ इलाहाबाद व रामपुर पुलिस को मिली बढी सफलता ।
रामपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के संजयनगर से दो कन्टेनर पर लगभग दो करोड की अवैध अग्रेजी शराब सहित अन्तर प्रान्तीय शराब तस्कर सहित दो व्यक्तियो को इलाहाबाद एसटीएफ टीम व रामपुर पुलिस ने बुद्धवार को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है ।
बताया जाता है कि एसटीएफ इलाहाबाद प्रभारी अतुल सिह व थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि हिमाचल से बनी अवैध अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग दो करोड होगी दो कन्टेनर पर अन्तर प्रान्तीय तस्कर लेकर जा रहे है संजयनगर पहुचने वाले है सूचना पर थानाध्यक्ष तत्काल हरकत में आये व पूर्व से सक्रिय इलाहाबाद एसटीएफ टीम के साथ घेराबंदी कर दो कन्टेनरो पर अवैध दो करोड अग्रेजी शराब सहित तीन व्यक्तियो को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।
