जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर का निरीक्षण

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है पुराने अधिशासी अधिकारी के आवास एवं अन्य पुराने सामानों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया जाए। कर्मचारियों के नेम प्लेट सहित अन्य विवरण अपडेट कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीनाक्षी चतुर्वेदी को दिया ।
वरिष्ठ लिपिक ओंकार नाथ मिश्र से गृह कर ,जलकर के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि अभियान चलाकर वसूली की जाए। टैक्स न भरने वालों खिलाफ आर.सी जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बृहद अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई की जाए । पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाई जाए, चौराहों को सुंदर कराने का कार्य किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अतिक्रमण हो तो उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की मदद लेकर अतिक्रमण को हटवाया जाए। किसी भी दशा में सड़क पर अतिक्रमण न हो ।
