January 27, 2026

स्वर्ण व्यवसाई को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूटा

Share

स्वर्ण व्यवसाई को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूटा।

निगोह।बरसठी थाना क्षेत्र के झिंगुरिया गांव के पास रविवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे के बट से सराफा व्यवसाई को घायल करके जेवर से भरा झोला लेकर फरार हो गए।प्राप्तजानकारी के अनुसार सराफा व्यवसाई अपनी बाइक से परियत स्थित घर से जयरामपुर बाजार में अपने ज्वेलरी की दुकान पर जा रहा था बीच रास्ते मे ही नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।परियत निवासी ध्रुव सेठ का लड़का सत्यम सेठ जयरामपुर बाजार में राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोल रखा है।वह झोले में आभूषण लेकर अपनी बाइक सी डी डीलक्स संख्या UP62 BM 4144 से अपनी दुकान पर जा रहा था।झिगुरिया गांव के पास उसके पीछे से दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने धक्का मारकर गिरा दिए,इसके बाद सर्राफा व्यवसायी को तमंचे के बट से मार दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया।बदमाश जेवर से भरा झोला लेकर फरार हो गए।सर्राफा व्यवसायी करीब घण्टे भर धूप में पेरशान हुआ। इसके बाद रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुँचे उसके परिजन ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी।जिसपर थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम मौके पर पहुँचकर व्यवसायी को अस्पताल लेकर आये और उसको लगे चोट पर पट्टी करवाये।
हालाँकि घटनास्थल पर स्वर्ण व्यवसाई सत्यम सेठ व उसके माता पिता ने आठ से दस लाख के लूट का जिक्र किया था फिर वह एक से दो लाख का जिक्र किया है।इस संदर्भ में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया की पायल लगभग चांदी के बीस थे जिसकी कीमत लगभग बीस हजार हैं,बिछिया और मीना लगभग दस की संख्या में पाँच हजार के चांदी के चैन सात लगभग तीनहजार के चाँदी के कील पन्द्रह थी लगभग पंद्रह हजार की तथा नथिया पाँच थी पाँच हजार की थी कुल मिलाकर लगभग मार्केट रेट पच्चास हजार रूपये का हैं , तहरीर अभीतक नही मिला है इसमें सर्विलांस व स्वाट टीम को लगा दिया गया हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

About Author