January 27, 2026

Lपं राम शिरोमणि दुबे आईटीआई जखनिया टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न

Share

जौनपुर

मछली शहर (जौनपुर) पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम जखनिया में पंडित राम शिरोमणि दुबे आई टी आई विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के तहत छात्रों में टेबलेट ,स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद दुबे (भाजपा प्रदेश प्रवक्ता) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को डिजिटल जागरूक करने के लिए स्मार्टफोन ,टेबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया।
टेबलेट स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे प्रसंता से खिलखिला उठे छात्रों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के इस योजना से डिजिटल कक्षा के इस संबंध में बहुत ही आसानी हो जाएगी करुणा के दौरान ज्यादातर विद्यालय ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई करवा रहे थे कुछ छात्र ऐसे भी देगी जिन्हें सुविधा के अभाव होने के कारण ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे थे माननीय मुख्यमंत्री जी के इस योजना से सभी छात्र अपने कक्षा में ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे।

स्मार्टफोन टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आनंद दुबे, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत यादव, प्रबंधक इंदिरा दुबे, राहुल दुबे ,शरद दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

About Author