January 27, 2026

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जौनपुर नगर पालिका परिषद फेज टू अमृत योजना का निरीक्षण

Share

जौनपुर – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जौनपुर नगर पालिका परिषद फेज टू अमृत योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सिरोपरी जलाशय क्षमता (ओवरहेड टैंक) 200 किलो लीटर बनी हुई है, जिस की सप्लाई चालू हालत में मिली।
             अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत 32 किलोमीटर पाइप डाली जा चुकी है, 15 किलोमीटर और शेष है, शेष क्षेत्र पूर्व से नगर पालिका परिषद के द्वारा आच्छादित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह एसटीपी परिसर में ही एक नल ट्यूबेल हेतु स्थल का चयन किया गया है, एक अन्य बलुवाघाट के पास ट्यूबवेल स्थल का चयन किया जा रहा है।
             जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थल चयनित होने के उपरांत जल्द से जल्द ट्यूबवेल को बोर करके सप्लाई पूर्ण क्षमता से चालू कर दी जाये।
                इस अवसर पर एक्स. ई.एन जल निगम निर्माण खंड अंकुर श्रीवास्तव, सहायक अभियंता, अरविंद कुमार, जेई सत्य प्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author