January 27, 2026

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Share

जौनपुर

क्षेत्र के एक गांव में बहू को प्रताड़ित करने पर पति सास-ससुर सहित पांच के विरुद्ध पुलिस ने दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बक्सा थाना क्षेत्र के मई निवासी रामजस की पुत्री ममता की शादी महराजगंज थाना क्षेत्र के सलामतपुर निवासी भरत लाल साहू के पुत्र नितिन के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रायः अपनी बहू ममता के साथ गाली गलौज व मारपीट किया करते थे।बहू ममता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि ससुराल वाले कहते थे दो लाख नगद लाकर दो नहीं तो घर से भाग जाओ‌।16 फरवरी 2021 को दहेज की मांग को लेकर मुझे मारपीट कर मेरे पति नितिन कुमार गुप्ता,ससुर भरत लाल साहू, बड़े ससुर मेवा लाल साहू, सास बदामा देवी व देवर सचिन ने घर से बाहर निकाल दिया।मेरे माता पिता ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया।लेकिन उन लोगों द्वारा मेरी ना तू खोज खबर ली गई ना मुझे खर्चा ही दिया गया।ऐसे में बहू ममता की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About Author