राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज सुजानगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन व टैब वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज सुजानगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन व टैब वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुई
प्रदेश का हर युवा स्मार्ट होगा उसकी जेब और हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन होगा: सुशील मिश्रा
जौनपुर:राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज सुजानगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन व टैब वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री सुशील मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में सुशील मिश्रा ने ने कहा कि प्रदेश का हर युवा स्मार्ट होगा उसकी जेब और हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन होगा। राज्य सरकार इस कार्य को पूरे प्रदेश में करेगी। उन्होंने फाइनल ईयर के कुछ बच्चों को अपने हाथों से टैबलेट और स्मार्ट फोन भी बांटे।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी, रूस-युक्रेन का युद्ध, चीन समेत कई देशों में कोरोना कि महामारी चल रही है इन सब कारणों से टैबलेट की मैनुफैक्चरिंग नहीं हो पा रही। इसमें एक चिप लगती है। चिप का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम इसे हम फेस वाइस वितरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों को आश्वस्त किया कि प्रदेश भर के युवाओं को हम स्मार्ट युवा बनाएंगे। उनको कहा कि स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का काम राज्य सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि इस उत्तर प्रदेश मे पांच साल पहले दंगे होते थे अराजकता फैलती थी। आज सर्वत्र शांति और सौहार्द है। हर तबका विकास से जुड़कर आगे बढ़ रहा है। शिक्षण संस्थाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़ने के लिए अपने आप को तैयार करना होगा।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज के प्रबंधक वेद प्रकाश तिवारी, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुजानगंज दिलीप शर्मा, बेलवार मण्डल अध्यक्ष महेंद्र बिंद, सुधीर तिवारी, राज पांडे और छात्र और छात्राए उपस्थित रहे।