प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Share

जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रुप से राजस्व विभाग, राशनकार्ड, भूमि विवाद की शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।  
               संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
                इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनका निस्तारण जांच करके गुणवत्तापूर्वक कराया जाए तथा जो शिकायते महिलाओं, दिव्यागो और वृद्धों से सम्बन्धित है उसका निस्तारण प्राथमिकता से करे।

About Author