14 मई 2022 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालतबैंक वसूली वादों के निस्तारण हेतु हुई तैयारी बैठक 

Share

14 मई 2022 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालतबैंक वसूली वादों के निस्तारण हेतु हुई तैयारी बैठक      जौनपुर 07 मई 2022 (सू0वि)- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह के आदेशानुसार 14 मई 2022 को जनपद न्यायालय परिसर जौनपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों का निस्तारण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज की अध्यक्षता रमेश दूबे एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती शिवानी रावत की सह अध्यक्षता में ए0डी0आर0 भवन, दीवानी न्यायालय, जौनपुर में 07 मई 2022 को समय 12ः00 बजे बैठक का आयोजन किया गया।  
             नोडल अधिकारी रमेश दूबे द्वारा बैठक में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक एवं इण्डियन बैंक के शाखा प्रबन्धकगण को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों से एन0पी0ए0 खातों की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर ऋणी को नोटिस प्रेषित कराकर अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
               सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा प्रबन्धकगण को निर्देशित किया गया कि जनपद की अपनी-अपनी सभी शाखाओं से समन्वय स्थापित कर बकायेदारों की नोटिस तैयार कर अविलम्ब प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही कर आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके।
बैठक में बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, बैंक आफ बडौदा, सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया, बडौदा यू0पी0 बैंक, श्री राम सिटी फाईनेन्स, एल0 डी0एम0 कार्यालय, केनरा बैंक के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

About Author