तहसील के नहीं लगाने होंगे चक्कर न्याय आपके द्वार

-जौनपुर प्रदेश सरकार द्वारा गांव में आये दिन हो रहे हैं चकरोड ,नाली ,खड़ंजा भुंधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन को लेकर आए दिन हो रहे विवाद को गांव में ही राजस्व टीम पहुंचकर निपटाने के उद्देश्य से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके लिए सभी तहसीलों के 50 गांव का चयन किया गया है जहां न्यायिक अधिकारी राजस्व अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्र के थानेदार अपनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ मौके पर उपस्थित होंगे और वही उनका तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गांव में छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आए दिन उत्पन्न हो रहे भूमि विवाद को कम करने के लिये और उसके निस्तारण के लिए न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में राजस्व टीम पुलिस विभाग व न्यायिक अधिकारियों के साथ पहुंच कर ग्राम समाज की जमीन भुईँधरी की जमीन चक्र रोड की समस्या धारा 24 संबंधित वरासत से संबंधित मामलों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा शुरू में ऐसे गांव जहां ज्यादा मामले हैं उसे चुना गया है कल से हमारा यह अभियान शुरू हो रहा है जिनमें सबसे पहले जमालुद्दीन पुर डमरूआ दुधवाड़ा बेलहटा रहमतपुर गांव में कल कैम्प लगाया जाएगा। जब तक मामले का निस्तारण नहीं जाता जब तक टीमें गांव में हीरहेंग