August 10, 2025

झोपडी में लगीं आग विधायक तूफानी सरोज परिवार का किए आर्थिक सहयोग

Share

जौनपुर

डोभी ब्लाक के पतरही चौकी के अंतर्गत पतरही राजभर बस्ती में बीते सोमवार के दिन संजय राजभर के घर करीब 6:00 बजे शॉर्ट सर्किट से उनके झोपड़ी में आग लग गई थी , इसमें उनके सारे सामान एवं अनाज भूसा चारपाई खाने-पीने के सारे सामान जलकर राख हो गए घर में कुछ नहीं बचा जिसमें उनका कई हजारों का नुकसान हुआ, मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद/ विधानसभा केराकत के विधायक तूफानी सरोज परिवार का किए 3000 रुपए देकर आर्थिक सहयोग, हर सम्भव मदद का दिये भरोसा और रहने के लिए डोभी ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी से आवास एवं मुआवजा दिलाने की अश्वासन दिया, मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान सिया राम राजभर (उर्फ )पप्पू, बबलू यादव, गुलाब राजभर, राजनाथ राजभर, सहित अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे

About Author