January 27, 2026

जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय ने करंजाकला ब्लॉक के कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

Share

जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय ने करंजाकला ब्लॉक के कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
खेलकूद की सामग्री क्रय न करने पर प्रधानाध्यापक का रुका वेतन ।

जौनपुर ।आज दिनांक 30 -04-2022 को राज्य परियोजना के निर्देश के क्रम में व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में औचक निरीक्षण किया गया ।जूनियर हाईस्कूल जफरपुर करंजाकला में खेलकूद सामग्री क्रय नहीं किया गया है , जिसके लिए प्रधानाध्यापक रामलगन व प्राथमिक विद्यालय जफरपुर में निरीक्षण के दौरान खेलकूद की सामग्री क्रय नहीं किया गया है, तथा वहाँ की सहायक अध्यापिका करिश्मा यादव हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय पर अनुपस्थित थी ।जिसके कारण दोषी मानते हुए प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल जफरपुर व प्राथमिक विद्यालय जफरपुर के प्रधानाध्यापक ऊषा यादव व सहायक अध्यापिका का वेतन अवरुध्द करने की जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पांडेय द्वारा संसुती करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।

About Author