थाना बदलापुर, जौनपुर पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना बदलापुर, जौनपुर पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद हमराह हे0का0 गोरखनाथ यादव, का0 अभिषेक अग्रहरि के द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेंकिग सदिग्ध/वाहन के दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम दुगौली खुर्द मोड से शनि गौतम पुत्र अच्छेलाल गौतम व सुनील गौतम पुत्र रामकिशुन गौतम निवासी ग्राम नहरपुर थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर को मु0अ0सं0 94/22 धारा 379 भादवि से संबंधित मोटरसायकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर प्लस रंग काला व सफेद चेचिस न0 MBLJAR032JGE06826 बिनां नम्बर प्लेट के साथ पाया गया। अभियुक्तगणो को अपराध का बोध कराते हुए मु0अ0सं0 94/22 धारा 379/411 अंतगर्त आज दिनांक 03.05.22 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- शनि गौतम पुत्र अच्छेलाल गौतम नि0 ग्राम नहरपुर थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर
- सुनील गौतम पुत्र रामकिशुन गौतम नि0 ग्राम नहरपुर थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण— - एक अदद मोटर सायकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर प्लस रंग काला व सफेद चेचिस न0 MBLJAR032JGE06826
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
2-हे0का0 गोरखनाथ यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
3-का0 अभिषेक अग्रहरि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।