एसडीएम- सीओ ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
जौनपुर
बदलापुर। एसडीएम लाल बहादुर एवं सीओ अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बदलापुर व महराजगंज स्थित दो देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने ऐप के माध्यम से बार कोड स्कैन कर असली व नकली शराब की पहचान किया। उन्होंने स्टाक व वितरण रजिस्टर का भी मिलान किया, जो सही पाया गया। इस दौरान शराब का सेवन करने वाले ग्राहकों से भी वार्ता कर आज के रेट की जानकारी लिया। एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।