कंपोजिट विद्यालय मेहोड़ा मुफ्तीगंज जौनपुर के शिक्षकों और बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।

Share

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल जी के आदेशानुसार व खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में शत प्रतिशत नामंकन हेतु कंपोजिट विद्यालय मेहोड़ा मुफ्तीगंज जौनपुर के शिक्षकों और बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चे से लेके 14 वर्ष तक सभी बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामंकन कराना है।इस रैली में प्रधानानाध्यपक अजीत सेठ ने गाँव के सभी लोगो से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में मिलने वाली बेहतर सुविधाओ की जानकारी भी दी।इस रैली के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक रामकिशुन मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, विजेंद्र यादव, दिनेश कुमार, श्रीमती दीपमाला, व बीना राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।गांव के लोकप्रिय प्रधान सचिन राय ने रैली के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों को बधाई दी।

About Author