कोविड के दौरान जिला मुख्यालय अटैच कर्मचारी मूल तैनाती स्थल भेजे जाएं: सीएमओ

निरीक्षण
-अधिकारियों-कर्मचारियों कहीं जाने से पहले अनुमति लेकर तथा पोर्टल पर अपडेट करके ही जाने का निर्देश
-सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी सुजानगंज तथा पीएचसी बेलवार का आकस्मिक निरीक्षण किया
जौनपुर, 29/04/2022।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार दोपहर 1.20. बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुजानगंज का निरीक्षण किया। पहुंचते ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिससे पता चला कि कोविड के दौरान दो लोग जिला मुख्यालय पर अटैच किये गये हैं। यहां के डेंटल हाइजेनिस्ट गिरधारी लाल की कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगी है जबकि एमपी सिंह जिला मुख्यालय पर बतौर असिस्टेंट रिसर्च आफिसर (एआरओ) कार्य कर रहे हैं। सीएमओ ने दोनों ही लोगों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजने का निर्देश दिया। सीएमओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को जाने से पहले संबंधित जिम्मेदार से अनुमति लेकर, उनके संज्ञान में डालकर तथा पोर्टल पर अपडेट करके ही जाने को कहा। उन्होंने प्रसव कक्ष की साफ-सफाई, दवाओं के रखरखाव तथा इमरजेंसी ट्रे के अपडेशन के बारे में भी जानकारी ली। परिसर की साफ-सफाई को लेकर सतर्क रहने को कहा। कोविड टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही प्रसव के तुरंत बाद गर्भवती और नवजात को लगने वाले जीरो डोज के टीके अस्पताल में ही अवश्य लगाने को कहा।
वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार भी पहुंचीं। वहां तैनात डॉ ए रहमान प्रशिक्षण पर गए थे। चार्ज पर फार्मेसिस्ट प्रज्ञा प्रसाद मिले। उन्हें अपने कार्य के साथ अपने क्षेत्र अंतर्गत ओपीडी मरीजों को भी देखने को कहा। वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अनीता यादव को ग्रामीण क्षेत्रों में गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग बढ़ाने को कहा। टेलीमेडिसिन के माध्यम से भी मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। सीएचओ ने बताया कि यहां पर पावर बैकअप की समस्या है जिससे टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श दिलवाने में दिक्कत आती है जिसे उन्होंने तुरंत ठीक करने को निर्देशित किया।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ आरडी यादव ने बताया कि सीएमओ ने मिशन इंद्र धनुष योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कराकर समय से सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छूटे बच्चों और गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी बहुत बढ़ चुकी है। हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता तथा इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखना जरूरी है। जांच लैब का भी निरीक्षण किया और अभिलेख भी देखा जिसमें पसूताओं, क्षयरोगियों व अन्य रोगियों की जांच का अवलोकन किया। लैब टेक्नीशियन बृजनाथ ने उन्हें जांचों का ब्योरा दिया। इस पर सीएमओ ने क्षयरोगियों की जांच और बढ़ाने को कहा। उन्होंने सभी डॉक्टरों से ओपीडी का छह प्रतिशत बलगम के माध्यम से जांच कराने को कहा।