राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी जी द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण

जौनपुर राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी जी द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसके अन्तर्गत अवध गन्ना कृषक कॉलेज शाहगंज, राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज और सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि परीक्षा पारदर्शीपूर्ण, नकल विहीन तरीके से संपन्न हो जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा की निगरानी की तथा शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
महाविद्यालयों को अपने शैक्षणिक अभिलेख रिकॉर्ड सही रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा गर्मी के दृष्टिगत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी बनाये रखे।
