आज ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन मेला व पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

Share

मुफ्तीगंज के भोगी पट्टी प्राथमिक विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल एंव खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज नीरज श्रीवास्तव के गरिमामय उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय भोगीपट्टी गाँव मे नामांकन मेले का आयोजन किया गया। नामांकन मेले में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोगीपट्टी प्राथमिक विद्यालय व कन्हौली प्राथमिक विद्यालय 30 बच्चों का नामांकन किया गया ।प्राथमिक विद्यालय भोगीपट्टी में स्मार्ट क्लॉस एव लाइब्रेरी का उद्धघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय राय,सहायक अध्यापक पुष्पा यादव, सहायक अध्यापक विपिन राय,ज्योति कनौजिया,ममता पाठक सतीश पाठक,रामकृपाल यादव,रामदुलार यादव,सिद्धार्थ सिंह,रामसिंह राव,शशि राय, विकास सिंह,रवि प्रताप राहुल,अखिलेश यादव, आशीष सिंह,हरिओम सहाय, ममता गुप्ता,कविता, शिल्पी पाठक,प्रियंका सिंह,निशा सिंह, अजय राय, विपिन राय ,कामाख्या राय, मनोज सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
धीरज सोनी

About Author