शत- प्रतिशत नामांकन अभियान में गांव गांव मे जुटे शिक्षक

Share

चंदवक जौनपुर।

डोभी ब्लाक क्षेत्र के हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह के साथ ए आर पी डॉ अनुप्रिया पांडे जी के नेतृत्व में डोभी ब्लाक के शिक्षक नामांकन लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में लगे रहे उक्त के क्रम में जैसे फरीदपुर व हरिहरपुर कई गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।ए.आर.पी डॉ अनुप्रिया पांडे जी ने बताया की शिक्षा अभियान के अंतर्गत 100% टारगेट हम लोग रखा है वह टारगेट लेकर चल रहे हैं जितना ज्यादा से ज्यादा बच्चे को हो सके जो भी के बच्चों अपने स्कूल में नामांकन करें सरकारी विद्यालय में एवं 50%नामांकन की गई है। आज प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल विवेकानंद सिंह, सरोज विकास, अजय, संजय कुमार दुबे के द्वारा गांवो जाकर नामांकन अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से संपर्क करते हुए नामांकन में तेजी लाने का प्रयास किया गया।

About Author