भूमि पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जिला प्रशासन ने कराया खाली

Share

जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम करांजकला एवं बरैयाकाजी में खेल के मैदान के लिये एवं पानी के टंकी कार्य हेतु चिन्हित भूमि पर अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को आज खाली कराया गया | 4 हेक्टर इस भूमि की मूल्य 3 करोड़ से ऊपर है जिसपर लंबे समय से अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था | संबंधित के विरुद्ध एंटी भू माफिया की करवाई भी की गई है | इस करवाई में तहसील सदर एवं थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम मौजूद रही | इन भूमि का उपयोग खेल का मैदान एवं जल आपूर्ति हेतु किया जाएगा

About Author