January 27, 2026

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी,पीड़ित थाने में दी तहरीर

Share

मुकदमा नहीं लिखे जाने पत्रकारों में भड़का जनाक्रोश

पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है पर आलम ये है की आये दिन पत्रकार उत्पीड़न का मामला प्रकाश आता रहता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है

बता दे कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव में एक दैनिक समाचार पत्र में कार्य कर रहे संवाददाता को उसी के गांव के दबंगो द्वारा रास्ता रोक कर धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके बाद पीड़ित नामजद तहरीर कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित ने बताया कि शनिवार की विजेंद्र यादव खड़ंजे पर पाईप विछा कर पानी ले जा रहा था कि सुबह दैनिक क्रिया हेतु शौच के लिए खंडजे से होकर जा रहा था कि विजेंद्र यादव पूर्व लेखपाल ने रास्ता रोक लिया उसी समय दिनेश यादव, राजेश यादव सहायक अध्यापक कस्तुरीपुर, आकर गाली गलौज देने के साथ मारने को दौड़ा लिया।आवाज सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई जिस वजय से मेरी जान बच गई।जाते जाते यह कहकर धमकी देने लगा की तुम्हारी पत्रकारिता की ऐसी की तैसी कर देंगे इस बार तो बच गए अगली बार तुम्हे जान से मार देंगे।

पीड़ित व उसका परिवार काफी सहमा हुआ है शनिवार की दोपहर थाने में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है समाचार लिखे जाने तक दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था इस घटना से पत्रकारों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।

About Author