रोटरी क्लब ने गोद लिए गए क्षयरोगियों को बांटा पुष्टाहार

Share

जौनपुर,

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई ने सिकरारा ब्लॉक में चिह्नित क्षयरोगियों में पुष्टाहार बांटा।

   इन रोगियों की देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने ली थी जिसके इसके तहत क्लब के अध्यक्ष नवीन सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष केके मिश्र के निर्देशन, चिकित्सक डॉ एसके पटेल तथा कोआर्डिनेटर सुशील अग्रहरि की मौजूदगी में सिकरारा ब्लॉक कार्यालय पर संस्था के सदस्यों ने पुष्टाहार बांटा। इस दौरान डॉ एसके पटेल ने मरीजों को क्षय रोग में बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और उन्हें दवा लेने का सही तरीका समझाया। डा.सुशील अग्रहरि ने सरकार की ओर से क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं बताईं। बताया कि सरकार की ओर से दवाइयों के अलावा पुष्टाहार की व्यवस्था की जाती है जिसके लिए 500 रुपये प्रतिमाह मरीजों के खाते में दिए जाते हैं जिससे वह अपने खानपान की उचित व्यवस्था कर सकें। अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि आज का पुष्टाहार वितरण कार्य कार्यक्रम एक शुरुआत है। संस्था आगे भी क्षय रोगियों की यथासंभव मदद करेगी।

   निवर्तमान अध्यक्ष केके मिश्र ने उपस्थित लोगों को रोटरी क्लब की ओर से मानव सेवा के लिए संचालित की जा रही सेवाओं के बारे में अवगत कराया। सचिव मनीष चंद्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुजीत अग्रहरि, अमित कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

About Author