गैंगस्टर के आरोपी के घर कुर्की

Share

टाटा मैजिक व बाइक समेत कई सामान जब्त

जौनपुर

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव निवासी गैंगेस्टर के आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की है। पुलिस ने अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त कर थाने लाई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों,वाछित अपराधियो,गैगेस्टर के अभियुक्तों की सम्पत्ति की कुर्की के अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक मय हमराह सिपाही मुचकुन्द यादव सन्दीप पटेल के मुकदमा यूपी गैगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त अरबाज पुत्र अनीस निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा एक अदद पीकप मैजिक डाला यूपी 62 बीटी 9088 किमती आठ लाख रुपया व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 62 एसी 1929 हिरो होन्डा पैशन प्रो कीमत 60 हजार रुपया को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्क किया गया। कुर्क करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक,सिपाही मुचकुंद यादव,संदीप पटेल आदि रहे।

About Author