January 23, 2026

Jaunpur news इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत पर सजी अकीदत की महफ़िल

Share

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत पर सजी अकीदत की महफ़िल
जौनपुर । हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की विलादत के पावन अवसर पर खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव स्थित रौज़ा-ए-इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर भव्य रूप से जश्ने सफ़ीनतुननिज़ात का आयोजन किया गया। इस मौके पर अकीदतमंदों की बड़ी मौजूदगी के बीच पूरी फिज़ा इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मोहब्बत और ज़िक्र से गूंज उठी।
महफ़िल की अध्यक्षता मौलाना शाज़ान ज़ैदी ने की, जबकि हदीसे किसा की तिलावत मौलाना अहमद हसन खान द्वारा किया गया , उनके कलाम ने मौजूद श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
महफ़िल को ख़िताब करते हुए हज़रत मौलाना अम्बर अब्बास खान ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की पाक सीरत पर विस्तार से रोशनी डाली, उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की ज़िन्दगी इंसाफ़, सब्र, क़ुर्बानी और हक़ के लिए डटकर खड़े होने का पैग़ाम देती है । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज में अमन, भाईचारा और इंसानियत को मज़बूत करें ।
महफ़िल में शायरी का भी ख़ास आयोजन रहा, जिसमें तनवीर जौनपुरी, फहमी इमामपुरी , रोमान इमामपुरी ,गुलफाम इमामपुरी ,अबुजर गौसपुरी , रेहान इमामपुरी , अर्शी इमामपुरी , सलमान जौनपुरी , तालिब जौनपुरी, हसन जौनपुरी सहित अन्य शायरों ने बारगाहे इमाम में नज़राना-ए-अक़ीदत पेश कर माहौल को और भी रूहानी बना दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अल्लामा बिलाल हसनैन ने किया, जिन्होंने पूरी महफ़िल को खूबसूरती के साथ आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर अली हैदर , कल्बे हसन ,शुजा साहब , शबाब हैदर , मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद ज़फर , समर , शहनशाह हैदर सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। अंत में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ के साथ महफ़िल का समापन किया गया।
महफ़िल के समापन पर आयोजक मोहहमद ज़फर एवं मोहम्मद अब्बास ने आये हुए मोमनीन का शुक्रिया अदा किया ।

About Author