Jaunpur news जन प्रयास सेवा समिति ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
जन प्रयास सेवा समिति ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
बंधवा बाजार (जौनपुर):
स्थानीय बंधवा बाजार में ‘जन प्रयास सेवा समिति’ के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास और सेवा भाव के साथ मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने भाग लिया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह ‘अन्ना’ उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि आज देश में नेताजी के विचारों का उस तरह से पालन नहीं हो रहा है, जैसा अपेक्षित था। उन्होंने कहा, “नेताजी का दृष्टिकोण केवल सत्ता परिवर्तन नहीं था, बल्कि वे हर भारतीय को महान बनाना चाहते थे और उन्हें मन से स्वतंत्र करना चाहते थे।” क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मछलीशहर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, जो क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगा।
समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह ‘अन्ना’ ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा, “नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हमें सीमा पर लड़ने का मौका भले न मिले, लेकिन समाज के शोषित और वंचित वर्ग की सेवा करके हम अपनी देशभक्ति निभा सकते हैं। जन प्रयास सेवा समिति द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस अवसर पर समिति द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों महिलाओं को स्वेटर और टोपी वितरित की गई। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण पूर्व सैनिकों का सम्मान रहा, जिन्हें राष्ट्र सेवा के लिए नेताजी की तस्वीर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर का भी समिति द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉ. विकास पाल, सरस्वती पाल, बसंत लाल जैसवारा, यज्ञनारायण गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, राजेश यादव, जगन्नाथ यादव, हनुमंत पांडे और सत्य प्रकाश ‘गुड्डू’ नेता, पूर्णिमा गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।
