January 23, 2026

Jaunpur news जगतगंज बाज़ार के पास सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

Share


जगतगंज बाज़ार के पास सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगतगंज बाजार के समीप गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कलीचाबाद गांव निवासी विकास कुमार यादव (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय पुजारी यादव, अपने ननिहाल से लौटते समय लगभग 9:30 बजे हादसे का शिकार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही विकास जगतगंज के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल विकास को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
काफी देर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि विकास अपने ननिहाल में खेत की जुताई कराकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

About Author