Jaunpur news दो लोग चाइनीज़ मांझे से घायल, सद्भावना पुल पर फिर हुआ हादसा—लोगों में बढ़ी दहशत
जौनपुर में दो लोग चाइनीज़ मांझे से घायल, सद्भावना पुल पर फिर हुआ हादसा—लोगों में बढ़ी दहशत
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में चाइनीज़ मांझे का ख़ौफ़ फिर सामने आया है। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सद्भावना पुल के निकट अलग-अलग घटनाओं में एक अधिवक्ता और एक अस्पताल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे इस खतरनाक मांझे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
पहली घटना में भंडारी निवासी करीब 60 वर्षीय अधिवक्ता हरिश्चंद्र अपनी बाइक से न्यायालय जा रहे थे। जैसे ही वे सद्भावना पुल पार कर जोगियापुर की ओर बढ़े, अचानक उनके गले में चाइनीज़ मांझा फंस गया। मांझा लगते ही उनका गला कट गया और वे सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राहगीरों व अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि गला कम कटने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इसी दौरान दूसरी घटना भी उसी स्थान पर घटी। जिला अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर लौट रहे सुनील कुमार सिंह जब सद्भावना पुल पर पहुंचे, तो उनके चेहरे पर चाइनीज़ मांझा तेज़ी से लिपट गया। मांझे की धार से उनका चेहरा कट गया और वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। सुनील के चेहरे और गले पर गहरे निशान बन गए।
लगातार हो रही इन घटनाओं से आम लोगों में भारी आक्रोश और भय देखा जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा चाइनीज़ मांझे पर रोक लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद इसकी बिक्री और प्रयोग थम नहीं रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक समाज के लोग भी इसके इस्तेमाल को रोकने में भूमिका नहीं निभाएंगे, तब तक हादसे रुकना मुश्किल है।
लोगों का बड़ा सवाल है—जब प्रतिबंध है, तो शहर में चाइनीज़ मांझा बिक कैसे रहा है?
इसका जवाब न मिलने से लोगों के मन में कई तरह की शंकाएँ और नाराज़गी पैदा हो रही है।
