Jaunpur news दाढ़ी बनवाने गया युवक, लौटते ही उड़ गई बाइक; कोतवाली पुलिस पर FIR न दर्ज करने का आरोप
दाढ़ी बनवाने गया युवक, लौटते ही उड़ गई बाइक; कोतवाली पुलिस पर FIR न दर्ज करने का आरोप
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मीर मस्त मोहल्ले में मंगलवार रात बाइक चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद उमर उर्फ़ बाबू नवाब अपनी युसूफ रोड स्थित दुकान बंद करके पल्सर मोटरसाइकिल से एक सैलून पर दाढ़ी बनवाने पहुंचे थे।
करीब 9:30 बजे जब वह सैलून से नीचे उतरे तो उनकी बाइक गायब मिल गई। आसपास तलाश करने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को लिखित रूप में दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
पीड़ित ने बाइक बरामदगी और मामला दर्ज करने की मांग की है।
