शार्ट सर्किट से लगी आग,दो बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ग्रामीणों की मदद से दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के पोखरा गांव में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू।प्राप्त सूचना के अनुसार केराकत नरहन निवासी रामचंद्र यादव व तूफानी यादव पुत्र अलगू यादव की लगभग दो बीघा जमीन डोभी क्षेत्र के पोखरा गांव में थी खेत में पक्की गेंहू की फसल लहलहा रही है कि शार्ट सर्किट से निकलने वाली चिंगारीयो से आग लग गई। आग की लपटे खेत में फैल गई देखते ही देखते दो बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई।भीषण आग देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया भीड़ से ही किसी ने पुलिस व दमकल की टीम और रामचंद्र व तूफानी यादव को सूचना दी।सूचना पाकर मौके से पहुंचे थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व दमकल की ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने मे कामियाब रहे। आग की सूचना मिलने पर आनन फानन में पहुंचे रामचंद्र व तूफानी यादव ने आग का तांडव देख पैरो तले से जमीन खिसक गई।पीड़ित ने बताया की मेरी साल भर के मेहनत पर पानी फिर गया अब अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे।