चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को थाना लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री जितेन्द्र कुमार दूबे क्षेत्राधिकारी नगर महोदय जौनपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में, उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह का0 आनन्द कुमार , का0 सुधीर कुमार , व कोबरा 06 कर्मचारीगण हे0का0 आसिफ सिद्दीक, का0 अमन कुमार देखभाल क्षेत्र पेन्डिग विवेचना मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की दो व्यक्ति मियांपुर में चल रहे अपने प्राइवेट वाहन स्टैण्ड में चोरी की मोटरसाइकिल छिपा कर रखे हैं एवं बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे हैं। उक्त सूचना पर दबिश देकर अभियुक्तगण के प्राइवेट स्टैण्डे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम धर्मेन्द्र निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद नि0 मियांपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष व मुनिल कुमार यादव पुत्र रामबली यादव निवासी नाथोपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर उम्र 36 वर्ष बताया। जिनके पास से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP 62 L 8736 बरामद हुई । अभियुक्तगण को समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- धर्मेन्द्र निषाद पुत्र नन्दलाल निषाद नि0 मियांपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष
2- मुनिल कुमार यादव पुत्र रामबली यादव निवासी नाथोपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर उम्र 36 वर्ष

बरामदगी
चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल नं0 UP 62 L 8736 हीरो होण्डा पैशन

आपराधिक इतिहास
मु0अं0सं0 92/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2.का0 आनन्द कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
3.का0 सुधीर कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
4.हे0का0 आसिफ सिद्दीक, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
5.का0 अमन कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

About Author