रेहटी स्थित मदरसा चश्म-ए- हयात में शिक्षक विदाई एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Share

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी स्थित मदरसा चश्म-ए- हयात में शिक्षक विदाई एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस बीच कोरोना काल के आरंभ से अब तक सेवानिवृत्त होने वाले नौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया और अपनी कक्षाओं में पोजीशन हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । शिक्षकगण चांद मोहम्मद, वलीउल्लाह, सलाहुद्दीन , हाफिज अब्दुल वाली, मोहम्मद शमीम, नईमुद्दीन , मोहम्मद अख्तर, शेख महमूद व शिक्षिका सावित्री सिंह की विदाई , विदाईसमारोह के माध्यम से की गई । मदरसे की वार्षिक परीक्षा में प्राइमरी वर्ग से अल्फिया खातून व जूनियर वर्ग से निधि यादव ने सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक गण एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिको और गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। मोहम्मद जावेद

About Author